आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए निबंध कैसे लिखें?
यूपीएससी परीक्षा में निबंध कैसे लिखें?
निबंध पेपर सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा में कुल 250 अंकों का होता है और इसमें अर्जित अंकों को अंतिम परिणाम में जोड़ा जाता है। हम सभी यह जानते हैं कि निबंध के पेपर के लिए कोई पूर्व निधारित विशेष पाठ्यक्रम नहीं होता है, और इस पेपर में निबंध के विषय कहीं से भी पूछे जा सकते हैं। यदि हम विश्लेषण करें तो विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों में विशेष रूप से करंट अफेयर्स भाग से कई प्रश्न पूछे गये हैं। कुछ उम्मीदवारों को यह पेपर भले ही आसान लग सकता है, किन्तु इस पेपर के लिए तैयारी करना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसमें प्राप्त किये गये अंक आपकी फाइनल रैंकिंग के लिए गिने जाते हैं। इस प्रश्न पत्र की तैयारी के लिये आपको आपनी सामान्य जागरूकता और महत्वपूर्ण सोच की क्षमताओं को बढ़ाने का अभ्यास करना चाहिये।
निबंध अनिवार्य रूप से सुनियोजित और संगठित लेखन का एक भाग है। हमें यह समझना है कि रचनात्मक और सुव्यवस्थित लेखन शैली केवल निबंध पेपर के लिए ही नहीं, बल्कि उत्तर लिखने का यह प्रारूप अन्य सभी मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सुव्यवस्थित, अर्थपूर्ण और अच्छी तरह से संरचित निबंध उम्मीदवारों के लिये एक प्रकार से अतिरिक्त अंक प्राप्त करने का सुनहरा अवसर भी है जिससे फाइनल रिजल्ट में वह अपनी रैंक को ऊपर ले जा सकते हैं। निबंध में पूछे जाने वाले अधिकांश विषय पूर्वानुमेय और अप्रत्याशित दोनों प्रकार क्षेत्रों से आते हैं। इसलिये उम्मीदवारों को यह समझना चाहिए कि निबंध के पेपर की तैयारी गंभीरता और व्यवस्थित तरीके से करें। इस लेख में आपको एक अच्छे निबंध लिखने के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे जिससे आपको सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने मदद मिलेगी।
मुख्य परीक्षा के लिए निबंध लेखन की रणनीति
हम सभी यह जानते हैं कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिये निबंध के प्रश्न पत्र में विविध विषयों से संबंधित प्रश्न आते हैं। निबंध का प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित होता है, जिसमें प्रत्येक खण्ड में दिये गये के चार विषयों में से किसी एक निबंध को लिखना होता है। यानि दोनो खण्डों के कुल 8 विषयों में से आपको कुल दो निबंध (प्रत्येक खण्ड से एक-एक टापिक) लिखने होंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि निबंध लिखने से पूर्व उसके विषय का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। आपको ऐसे विषय का चयन करना चाहिये जिसमें आप सहज हों तथा उसकी मूलभूत जानकारी रखते हों, ताकि निबंध लिखते समय आपके पास विचारों की कमी न हो। साथ ही साथ उन विषयों से बचने का भी ध्यान रखें जिन्हें विवादास्पद या संवेदनशील माना जा सकता है।
किसी भी विषय पर निबंध लिखने से पहले उसके बारे में कुछ देर सोचें और उससे संबंधित बिंदुओं को नोट कर लें। निबंध लिखते समय विचारों व बिंदुओं को व्यवस्थित और अनुक्रमित करें जिससे उनकी तार्किक संगति बनी रहे। साथ ही साथ इसी प्रकार से उस विषय के निबंध के लिए एक अच्छे परिचय और निष्कर्ष के बारे में भी सोचें और फिर लिखें। एक अच्छे निबंध में लिखी गई बातों की पुष्टि आपको हमेशा सटीक तथ्यों और आंकड़ों के साथ करनी चाहिए।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रत्येक बिंदु को समझाते समय निबंध के विषय से भटकें नही, तथा उस विषय के लिये उससे जुड़े ताजे व वर्तमान घटनाक्रम के अनुसार ही आँकड़े प्रदान करें। इसका मतलब यह है कि आपको केवल प्रामाणिक जानकारी ही देनी चाहिए, न कि बनावटी कहानी। अपने निबंध को हमेशा तटस्थ और संतुलित बनाएं तथा उसके तथ्यों में मानवीय चिंता का भाव दिखना चाहिये और ध्यान रखें कि विशेष रूप से विभाजनकारी विषयों पर चरम स्थिति के भाव न प्रकट करें।
निबंध लिखने का एक सबसे महत्वपूर्ण तरीका यह है कि निबंध को हमेशा संक्षेप में लिखें, क्योंकि निबंध के लिये निर्धारित शब्द सीमा लगभग 1000-1200 शब्द है। यह सुनिश्चित करें कि आप चुने गये निबंध के विषय के लिये अपने सभी बिंदुओं को निर्धारित शब्द सीमा के भीतर ही प्रस्तुत कर सकें। अपने विचारों को सटीक और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करें, जिसमें आपको आपकी अभिव्यक्ति, दिए गये तर्क, प्रवाह और लेखन की लय का ध्यान रखना होगा। यह सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी निबंध लेखन के अभ्यास की मदद से सही व्याकरण, लिखने की शैली तथा तथ्यों की प्रभावशीलता प्रकट करने की क्षमता का विकास करते रहें।
अंतत: अपना निबंध लिखने के बाद अपने निबंध की प्रूफरीडिंग और उसे संशोधित करना अत्यंत आवश्यक होता है, जिससे लिखे गये शब्दों के अर्थ तथा व्याकरण संबंधी त्रुटियों की जाँच हो जाती है और आप अपने निबंध के लिये अच्छे अंक प्राप्त कर पाते हैं।
निबंध की तैयारी हेतु अध्ययन सामगी
यूपीएससी मुख्य परीक्षा में निबंध लेखन को बेहतर बनाने के लिये निरंतर पढ़ने तथा लेखन के अभ्यास की आवश्यकता होती है। इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि अभ्यर्थी विविध विषयों का नियमित अध्ययन करें और संबंधित पुस्तकों से पढ़ें जिनमें से हम कुछ नीचे अनुशंसित कर रहे हैं।:
-
सांसद टीवी चैनल, टेलीविजन पर समाचारों में चर्चा और बहस इत्यादि देखें। द हिंदू अखबार का संपादकीय खंड लेखन शैली तथा विश्लेषण कार्य इत्यादि के लिये एक बहुत अच्छा विकल्प है। साथ ही साथ योजना, कुरुक्षेत्र, फ्रंटलाइन जैसी पत्रिकाएं अपने दैनिक अध्ययन की सूची में रखें।
-
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र में पूछे गये निबंध के विषयों का विश्लेषण करें और अभ्यास कार्य करें। यदि आवश्यकता हो तो निबंध लेखन के लिये प्रशिक्षण संस्थानों में उपलब्ध निबंध की तैयारी के कोर्स इत्यादि भी ज्वॉइन कर सकते हैं।
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल की मदद से आप सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिये एक प्रभावी तथा अधिक से अधिक अंक अर्जित करने योग्य निबंध लिख सकेंगे। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
data-matched-content-ui-type="image_card_stacked"
Useful Tips & Articles
तैयारी कैसे करें? |
EXAM SUBJECTS |
STUDY RESOURCESDownload Free eBooks |