मास्टर स्ट्रैटेजी : प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन - पेपर - 1 (भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन)

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

मास्टर स्ट्रैटेजी: भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन

इस खण्ड से वर्ष 2011 में 17 तथा वर्ष २०१२ में २२ प्रश्न पूंछे गये। इस प्रकार इस खण्ड से सर्वाधिक प्रश्न पूंछे गये, जो इस खण्ड के महत्व को ईंगित करते हैं। यह खण्ड इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी खण्ड के मध्यम से देश की शासन व्यवस्था एवं उससे सम्बन्धित संकल्पनाओं तथा प्रक्रियाओं की जानकारी मिलती है।

इस खण्ड से संविधान, भारत के संविधान के विशिष्ट पक्षों, नागरिकता, मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य, नीति-निदेशक तत्व, कार्यपालिका के अंगो, सरकार, सरकार के अंग, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रीमंडल, संसद, संसदीय प्रक्रियाओं, केन्द्र-राज्य सम्बन्ध, न्यायपालिका आदि से जुडे प्रश्न तो पूंछे ही जाते हैं साथ ही हाल-फिलहाल चर्चा में रहे विषयों से जुडे प्रश्न (जैसे: जनहित याचिका, विशिष्ट और न्यायिक निर्णयों, अधिनियमों आदि से जुडे प्रश्न) पूंछे जाते हैं।

इस खण्ड की तैयारी के लिये अभ्यार्थी को सर्वप्रथम मूलभूत अवधारणाओं की समझ विकसित करनी चाहिये, जिसके लिये एनसीईआरटी (NCERT) पाठ्य-पुस्तकें अत्यन्त साहायक सिद्ध होती हैं। इसके पश्चात मानक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिये, बाजार में उपलब्ध विश्वस्नीय शिक्षकों / संस्थानों के नोट्स (Notes) भी बहुत सहायक होते है। इस खण्ड से पूंछे जाने वाले अनेक प्रश्न ऐसे होते हैं जो सामाजिक घटनाक्रम से संबन्धित होते हैं, अत: अभ्यार्थी नियमित रूप से समाचार-पत्र पढें साथ ही आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले कई कार्यक्रम इस खण्ड की तैयारी करने के लिये अत्यन्त उपयोगी होते हैं।


मास्टर स्ट्रैटेजी: मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिये यहां क्लिक करें।

data-matched-content-ui-type="image_card_stacked"