सिविल सेवा परीक्षा में करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
यूपीएससी परीक्षा के लिये करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स
प्रिय अभ्यर्थियों, इस लेख में हम यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण युक्तियां व सरल तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे। आईएएस परीक्षा की तैयारी में करंट अफेयर्स का बहुत बड़ा महत्व व आधार है। करंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिये जिन विषयों को कवर करने की आवश्यकता होती है उनमें से कई विषयों का पाठ्यक्रम भी बहुत विशाल है, इसलिए सीमित समय अवधि में सभी विषयों को कुशलतापूर्वक कवर करने के लिए आपको एक रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। इस लेख में बताये गये सुझावों के द्वारा हम उस सरल रणनीति को विकसित करने में आपकी मदद करेंगे।
तैयारी के लिये प्रतिदिन के अनिवार्य कार्य
सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार व शिक्षक सभी नये अभ्यर्थियों को दैनिक समाचार पत्र पढ़ने की सलाह देते हैं, क्योंकि समाचार पत्र पढ़कर ही आप विभिन्न मुद्दों का विश्लेषण कर सकेंगे जो कि परीक्षा में करंट अफेयर्स की तैयारी की दृष्टि से जरूरी हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से करंट अफेयर्स की तैयारी के दौरान यह आपको समसामयिक मुद्दों जैसे आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों, पर्यावरणीय आपदाओं या महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया में हो रहे नये विकास व घटनाओं इत्यादि पर विशेष ध्यान दें।
राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित कोई भी मुद्दे समझने के लिये भौगोलिक मानचित्र को ध्यान में रखते हुए तैयारी करना चहिये। इससे आपको पड़ोसी देशों के साथ मुद्दों को समझने और उनका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी साथ ही इस प्रकार से आपको क्षेत्रीय रूप से राजनीतिक, भौगोलिक या सामाजिक समस्याओं व घटनाओं को समझने के लिये एक पूरी तस्वीर मिल जाती है।
कई बार यह भी देखा गया है कि अभ्यर्थी करंट अफेयर्स की तैयारी के चक्कर में दर्जनों अलग अलग कई प्रकार के समाचार पत्रों का उपयोग करने लगते हैं, जो कि आपकी तैयारी के समय प्रबंधन को गड़बड कर सकता है। यदि आप इसकी तैयारी के लिये थोड़ा विश्लेषण करके कुछ प्रमुख समाचार पत्रों तथा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिये हिंदी माध्यम में करंट अफेयर्स उपलब्ध कराने वाली वेबसाइटों जैसे दृष्टि आईएएस करंट अफेयर्स, जागरण जोश करंट अफेयर्स तथा बाईजू समाचार विश्लेषण इत्यादि का संदर्भ लें।
बताये गये इन इन स्रोतों के माध्यम से आप जीएस (सामान्य अध्ययन) के सभी चार पेपरों की तैयारी के लिये पर्याप्त अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त समाचार पत्रॊं तथा परीक्षा से संबंधित पत्रिकाओं में विभिन्न मुद्दॊं व घटनाओं से जुड़े संपादकीय लेख (Editorial Articles) तथा पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau News) की बेवसाईट केम माध्यम से सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
करेंट अफेयर्स के लिये नोट्स
करेंट अफेयर्स के अध्ययन के समय एकत्र की गयी जानकारी को मासिक और साप्ताहिक कालानुक्रमिक क्रम में रखते हुए नोट्स बनाएं। करेंट अफेयर्स के लिये आप किसी विषय को वर्णनात्मक रूप से तैयार करना चाहते हैं, तो भारत सरकार द्वारा प्रकाशित योजना तथा कुरुक्षेत्र जैसी मासिक पत्रिकाएँ आपके लिये अत्यंत महत्वपूर्ण रहेंगी। इसी प्रकार से इन समाचार पत्रिकाओं के सार संग्रह का अध्ययन भी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक होता है और यह मुद्दों व घटनाओं की संपूर्ण तथा विश्लेषण योग्य जानकारी प्रदान करता है। इसलिये, परीक्षा से संबंधित साप्ताहिक तथा मासिक जनरल्स/पत्रिकाओं इत्यादि को अनदेखा न करें और इसी के अनुसार विषयवार नोट्स बनाएं।
अध्ययन करते समय ध्यान दें कि करंट अफेयर्स की तैयारी रट्टा मार कर नहीं करनी चाहिये। मतलब यह है कि परीक्षा सिलेबस में अन्य परंपरागत विषयों के लिये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें रटना होता है, लेकिन आप करंट अफेयर्स सेक्शन की तैयारी के दौरान रट्टा मारने वाली प्रक्रिया को लागू नहीं कर सकते हैं। अत: सलाह दी जाती है कि महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार मुद्दों को एक साथ जोड़कर याद रखें और उनसे संबंधित व्यक्ति, संगठन या देश इत्यादि को भी याद रखना जरूरी है। इस तरह के माइंड-मैप बनाने से उम्मीदवार आसानी से तारीखों के अधार पर समाचारों, मुद्दों व घटनाओं को सहजता से याद रख सकते हैं।
अभ्यास ही सफलता की कुंजी है
करंट अफेयर्स सेक्शन से किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसका अंदाजा लगाएं और इसके बारे में उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए करेंट अफेयर्स की क्विज अथवा मॉडल टेस्ट पेपर्स को दैनिक या साप्ताहिक आधार पर हल करने का नियमित प्रयास करें। हम आशा करते हैं कि यदि आप इस लेख में बताए गए इन सुझावों का नियमित रूप से पालन करें तो इसकी मदद से करंट अफेयर्स की तैयारी के क्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
- यूपीएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें। (जरूर पढ़ें)
- आईएएस परीक्षा के लिए समसामयिकी (करेंट अफेयर्स) की तैयारी कैसे करें।
- आईएएस परीक्षा के लिये नोट्स कब और कैसे बनाएं?
- घर पर यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स की तैयारी कैसे करें?
- यूपीएससी परीक्षा के लिये मानचित्रों से विश्व भूगोल की तैयारी कैसे करें।
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट सीरीज क्यों लेना चाहिए?
data-matched-content-ui-type="image_card_stacked"
Useful Tips & Articles
तैयारी कैसे करें? |
EXAM SUBJECTS |
STUDY RESOURCESDownload Free eBooks |